मंगलवार, 21 मई 2013

+++++आत्मीयता +++++++

+++++आत्मीयता +++++++

जीवन को कई रंग और  देती आत्मीयता
भाव ,स्नेह ,अपनत्व घोलती आत्मीयता
सुखी जीवन की होती  है यह आधारशिला
सम्बधो को  बनाती  प्रगाढ़ आत्मीयता
  =======संजय जोशी 'सजग "

सोमवार, 20 मई 2013

पागल

कोई प्यार में है पागल
कोई धन कमने में पागल
यह दुनिया है अभूझ पहेली
कुछ अहम और स्वर्थ में पागल

== संजय जोशी "सजग "==

रविवार, 19 मई 2013

पिता

जीवन में सब सहता पिता
बच्चो को हर सुख देता पिता
मन से कोमल बाहर से कठोर
फिर भी समझ से परे रहता पिता

संजय जोशी 'सजग "

शनिवार, 18 मई 2013

टीस

हर खबर  रोज देती है  टीस
संस्कृति में भूचाल देती है टीस
आलम हर ओर भय और तनाव का
हर रिश्तो में स्वार्थ  देती है टीस

                                       संजय जोशी 'सजग "

प्रशंसा

प्रशंसा
=====
प्रथम रूप ---

प्रशंसा होती प्यारी
शक्ति देती न्यारी
सकारत्मक हो सच्ची
लगती है खूब अच्छी .
--------------------------------
द्वितीय रूप ...

प्रशंसा खूब खलती
जब चाटुकारिता चलती
नकारात्मकता हो जारी
समज के लिए बहुँत भारी
-----------------------------

संजय जोशी "सजग "
रखो समय का बंधन
होगा समय प्रबन्धन .
जीवन को देता आकार
आती क्षमता शक्ति अपार
==== संजय जोशी 'सजग "
प्रेम में जीवन होता समाहित
कोमल भवना भी होती समाहित
सबके अंतर मन में है होती निहित
ले जो आनन्द उसमे है समाहित

=== संजय जोशी "सजग "
हर दल करता
करता भ्रष्टाचार
मिटाने का
शिष्टाचार
मिलते ही मोका
भरपूर करता
भ्रष्टाचार ......



संजय जोशी "सजग "

सोमवार, 13 मई 2013

   मुक्तक


वृक्षों की कटाई से  हो रही  निरंतर कमी
शुद्ध हवा की भी हो रही निरंतर कमी
बढ़ते हुए  प्रदूषण से जीना हुआ दूभर
इससे  जल की भी हो रही निरंतर कमी
                                            संजय जोशी "सजग "

गुरुवार, 9 मई 2013

...............माँ...........
.
अनूठी होती है माँ की ममता
देती है भाषा और सभ्यता
रखती सदा समभाव
दिखाती नहीं कभी अभाव
कभी न लाओ दुर्भावना
हमेशा करो उपासना
शुद्ध जल सा होता ह्रदय
आंचल मे लगता अभय
माँ है तो है अभिमान
उनका रखो हमेशा मान
जीवन को देती आकार
सपने करती साकार
परिवार की होती धुरी
सबकी इच्छा करती पूरी
ध्यान रखती पग-पग
कहती संजय रहो "सजग"
.
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाये......

बुधवार, 8 मई 2013

गुमराह करते
टी.वी. सीरियल
नेतिकता का
नही रखते ख्याल
टी.आर .पी की रेस
में सब करते हलाल

हायकू ----

हायकू ----
२६ जनवरी -
हुई शान से
रस्म की आदायगी
हर साल सी

 -------------------------
-----संस्कृति का
आधार होते युवा
नभ है छुआ

-----------------------


किताब तो है
फेसबुक खा गई
समय पूरा
------------------







प्रेम का माप
जितना बड़ा बिल
उसका दिल
------------------------


बयान बिना
सोचे देना आदत
में सुमार है


------------------

बालिग हो या
नाबालिग गलत
काम हो सजा
------------------


किसान दुखी
फसले हुई नष्ट
ओले बारिश
---------------


पुनरावृति
भ्रष्टो की है प्रवृति
केसे निवृति
---------------

घड़ी का धर्म
देती संदेश हमे
सतत कर्म

______________________

भीगा बसंत
ठंडी चली बयार
पतझड़ भी
_______________


नीला आकाश
हरी भरी हो धरा
मिले सुकून 

______________

शिक्षा परीक्षा
ज्ञान का परिणाम
कर्म का फल
______________


 आती विपत्ती
धीरज खोते सब
विरोधी खुश
______________


केसा मंजर
बेकाबू हड़ताल
सम्पति खाक
___________

आत्म विश्वास
मजबूत इरादे
छुते गगन
_____________








सपने सच
सकारात्मक लक्ष्य
आसान राह
___________


दहला देश
भारत माता दुखी
है कायरता

_____________

आता बजट
घोटता अरमान
दिखाता घाटा

__________________


शुभकामना
देती शक्ति व जोश
मान हितेषी 

______________

आशा धूमिल
दे सर पर चार्ज
कहे तोहफा

_____________

बजट आम
खट्टा व कसेला
न रस ,स्वाद
_____________


होली रंगोली
जीवन को दे रंग
प्रिय के संग
________________

चुटकी रंग
जीवन में तरंग
छाए उमंग

____________

होली के संग
रिश्तो में घुले रंग
फेले मिठास 

____________

पल कीमती
समय का पालन
उत्तम सुख

_____________

गठबंधन
स्वार्थ का है पुतला
लोक घातक

_______________

मुस्कराहट
आशा, आत्म विश्वास
शक्ति जाग्रत 

_______________

सदेव आशा
कोशिश कामयाब
विजय पक्की 

_____________
मन चंचल
सोच गति अपार
नभ से धरा 

____________
होती रंगीली
सब भुलाये होली
मित्रो की टोली 

_______________

रंगीली होली
खूब रंग सजाती
मित्रों की टोली

____________

बच्चो की टोली
इन्द्रधनुषी होली
हंसी ठिठोली 


_____________

मिटाओ बेर
दिल से खेलो होली
रंगों जीवन 


____________
 रंग का मजा
हर चेहरा सजा
मस्ती ,उमंग

______________
 थके से हम
रंगों से सरोबार
है उत्साहित 

_____________
 व्यंग्य की विधा
प्रखर अभिव्यक्ति
सार्थक अर्थ

_____________

 प्रेम की पीर
परिपक्व गम्भीर
न हो अधीर 

_____________
 जल अमृत
बूंद -बूंद सहेज
दिखा न दम्भ 

______________

 मांगे सम्मान
दिखाए अभिमान
है स्वाभिमान 

______________
 सच्ची लगन
काम में हो मगन
छूए गगन

_____________
 रिश्ते बे दम
स्वार्थ हो हरदम
हो बे कदम 

_____________
 सदा दे उर्जा
हर लेती थकान
माँ की मुस्कान

_______________
रंग पंचमी
धूम मस्ती के संग
अलग ढ़ंग  

___________
 इन्द्रधनुष
जीवन सप्त रंग
उमंग संग 

__________
 माने अपना
दिखाये सही रास्ता
रखना वास्ता 



____________________
 शब्दों के बाण
घाव करे गम्भीर
दिल को चिर 

_______________

 
पालो वचन
राम जी को नमन
पाओ अमन 


________________



प्रकृति कोप
प्रदुषण प्रकोप
मन में खोप  

_____________
 हेवानियत
लुटती है इज्जत
व्यथा देश की 

____________

 ज्ञान बड़ना
संस्कार का घटना
ढेरो तनाव 

___________
 
भक्ति अपार
ज्ञान गुण सागर
जे हनुमान 

---------------
 जब हसंते
कई रोग भगाते .
आनन्द पाते 

---------------










 












 


शूलिका -१२४

शूलिका -१२४

हर बजट जोश से आता
हमेशा घाटा ही दिखाता
सबको दे जाता नया भार
सपनो को करता तार तार
विपक्ष के घडियाली आंसू
सता पक्ष बताता है धांसू

--------- संजय जोशी "सजग "

शूलिका - १२३

शूलिका - १२३

होड़
की दोड़
में
झेल रहा
तनाव
हर मानव

___संजय जोशी "सजग "

शूलिका -१२२

शूलिका -१२२

शादी न रही सादी
धन की है बर्बादी
सब दिखावे के आदि
यह कहती थी दादी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका --१२१

शूलिका --१२१

हम होते नाराज
इसके पीछे
कई होते है राज
अत: रखो
ना -राज

संजय जोशी "सजग "

शुलिका -१२०

शुलिका -१२०

भ्रष्टाचार के
विकार
की शिकार
हुई सरकार
सब हुआ बेकार
जनता के सपने
नहीं हुए साकार.

संजय जोशी "सजग"

शूलिका --११९

शूलिका --११९

मेरे प्यारे भारत को सलाम
भ्रष्टो ने किया काम तमाम
इसकी प्रगति को किया बेहाल
राजनीति ने फेलाया इसका जाल

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -११८

शूलिका -११८

देश की आधी
से अधिक आबादी
करती जहाँ बसेरा
अभी तक फैला
है अँधेरा ही अँधेरा
कब गाँवो में होगा
इतना विकास
फैलेगा वहाँ भी
प्रकाश ही प्रकाश

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -११७

शूलिका -११७

देश हित में करो मतदान
लेकिन रखो मत की शान
भ्रष्ट,गुंडों को करो मत -दान
योग्य को वोट दो करो अभिमान

संजय जोशी " सजग "

शूलिका -११६

शूलिका -११६

दूसरो से रखते है आशा
अपनी तरफ से निराशा
यदि ओरो से रखो अपेक्षा
तो मत करो स्वयं भी उपेक्षा

संजय जोशी 'सजग '

शूलिका -११५

शूलिका -११५

गीता का है यह ज्ञान
कर्म के पहले लो जान
मिलता करनी का फल
यदि आज नही तो कल
करने से पहले घोटाला
याद करो बस चौटाला


संजय जोशी "सजग "

शूलिका -११४

शूलिका -११४

कोई कोई होते है ऐसे
जो धोखे दे देते है केसे
आगे बढ़ने को हर बार
चुगली को बनाते हथियार
जो होते कान के कच्चे
वह समझते उनको सच्चे

संजय जोशी "सजग "

शूलिका ११३

शूलिका ११३

विनाश काले
दिमाग को
लगते ताले
तब करते .
जाते पाप
बाद में करते
पश्चाताप

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -११२

शूलिका -११२

झूट जिसकी रग -रग में
बयान बदले पल-पल में
वादों को तोडना आदत मे
विश्वासघात करना फिदरत मे
रोज रिज मरता विष के डंक
मानवता के लिए है कलंक

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -१११

 शूलिका -१११


सदभावना
को माने
कमजोरी
मतलब कर
रहा सीना जोरी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -११०-

शूलिका -११०-

एक विद्वान्
नही स्वीकारता
सरलता से
दुसरे को
परन्तु दुर्जन
दुसरे दर्जन को
आसनी से
अपना लेता
यही हमारी है विडबना

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -१०९

शूलिका -१०९

आधुनिक
जीवन शेली
से हो रही
है कई व्याधि
जिन्दगी को
कर दी आधी
ऐसी चली
है पश्चिम की आंधी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका १०८

शूलिका १०८

दूषित कर रहा है वातावरण
होरहा है संस्कृति का चिरहरण
देश को बदलने की चली बयार
पहले बदले अपना व्यवहार
तभी बदलेगे सोच और संस्कार
तभी मिटेगे समाज से विकार

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -१०७

शूलिका -१०७

शिक्षा और भोजन
एक साथ का प्रयोजन
सार्थक यह हुआ नही
दोनों में गुणवत्ता नही
असफल हुआ संयोजन
शिक्षा मिलीं न भोजन

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -१०६

शूलिका -१०६

सत्यता
उदारता
शिष्टता
सज्जनता
सभ्यता है
नेतिकता
इन सब पर
अनेतिकता है भारी
वर्तनाम में यही जंग जारी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका १०५

शूलिका १०५

रावण
ने भी नही
लाघी थी सीमाए
बद से बदतर
अभी जो
घटी है घटनाए
मानवता पर
है कलंक
फिर भी
नेता और बाबा
बोल -बोल कर
लगाते विष के डंक

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -१०४

 शूलिका -१०४


राजनीति
है केसी बला
जिसने सबको
है छला
देश की छाती
पर मुंग दला
काटा सबका गला
आम जन का
नही किया भला

संजय जोशी 'सजग "

शूलिका -१०३


 शूलिका -१०३
विद्वान् करते
नव सृजन अपने
ज्ञान से
मूर्ख छपाते
चोरी करे उसे अपने
नाम से
और दिखाते अपना
गर्व अभिमान से ....
हम कितने है
उनसे महान
साहित्य का ऐसा जहान

संजय जोशी 'सजग "

शूलिका -१०२

 शूलिका -१०

आता है जब नया वर्ष
छाता उत्साह और हर्ष
संकल्प तो बड़े लेते हम
कुछ भी नही निभाते हम
इच्छा शक्ति का है आभाव
विकृत संस्कृति का है प्रभाव
संकल्प का रखो हमेशा मान
तभी दिखेगी जीवन में शान

संजय जोशी "सजग "
दामिनी मृत्यु से तो हार गयी
समाज को कई यक्ष प्रश्न दे गई
सिखा गई देश को कई सबक
कितने दरिन्दे है नारी के भक्षक

शूलिका -101

शूलिका -101

आन्दोलन
होते है फ़ॆशन
सरकार को
इसी लिए
शायद न
होता है टेंशन

संजय जोशी "सजग "

शनिवार, 4 मई 2013


 शूलिका -----
भांजे का  कमाल 
लुटा देश का माल
भ्रष्टो का फेला है जाल
सब का का यही हाल
भतीजा हो या भान्जा
मोका मिले  तो खाजा

                        संजय जोशी "सजग "
लब पे हंसी
दिल में होती शांति
सुखो  की प्राप्ति
                    संजय जोशी "सजग "

शुक्रवार, 3 मई 2013

शूलिका -१००

शूलिका -१००

जीवन का सुख
है निरोगी काया
हमे नही भाया
यूँ ही इसे गवायाँ
और फ़ास्ट फ़ूड
का जमाना आया
इससे तनाव छाया
यह सब धन की माया

संजय जोशी "सजग "
शूलिका -९९

न राष्ट्र
न जन सेवा
केवल खाते
है मेवा
बचा लो देश
को है देवा .

संजय जोशी "सजग "

शूलिका --९८

शूलिका --९८

जहाँ है चाह वहाँ है राह
कोन करता आम की परवाह

संजय जोशी "सजग "
शूलिका-९७

हो अटूट
विश्वास
जब जाता
है टूट
तो सम्बन्धो
में आजाती है फूट
और दिल जाते टूट

संजय जोशी "सजग "

शूलिका ९६

शूलिका ९६

मोन
शूल बन
जाता
तब बहा रहा
आंसू पूरा देश
जब कारण हो विशेष

संजय जोशी "सजग "

शूलिका ९५

शूलिका  ९५

जनताके दर्द मे
चाहे न बनो हमदर्द
पर कम से कम
बनो नही उनका सरदर्द
सब समझे अपना फर्ज
तभी तो दूर होगा मर्ज

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -९४

शूलिका -९४

जन-जन का धेर्य टुटा
सब का आक्रोश फूटा
यूवा क्रान्ति का बिगुल बजा
दोषियों मिले से कड़ी सजा .
लोकतंत्र का वादा झूठा
बेचारी छात्राओ को पिटा
बोखलाहट का है नतीजा
आवाज उठाने यही है सजा ?

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -९३

दुर्योधन के
संस्कार जिन्दा है .
ध्र्ष्टराष्ट्र समान
पिता भी है
भीष्म पितामह
जेसे लोग मौन है
 




 शूलिका -९३



कृष्ण जैसा
नही कोई सारथी
हमारी संस्कृति में
कितनी आगई विकृति
सरे आम हो रहा
है चीर -हरण
खुले आम हो रहे
बलात्कार
मिले फांसी सजा
सरे आम .....
तभी रुकेंगे
ऐसे घृणित काम

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -९२


 शूलिका -९२

तनया ,दुहिता ,तनुजा को दो मान
पावन संस्कृति पर करो अभिमान
सब करे ईश्वर से प्रार्थना जल्द मिले सजा
हेवानियत के दरिंदो को केवल हो फांसी की सजा

संजय जोशी "सजग "



 शूलिका -९१


लाफ्टर शो से आई विकृति
बदल गई कवि सम्मेलन संस्कृति
कवि हो गये चुटकुले बाज
दिअर्थी संवादों से आये न लाज
दूसरों की कविता पढ़े करे अपना नाम
ऐसे कवियों का न हो सम्मान
आयोजक ,संयोजक करो एसा काम
कवि सम्मेलन में आये न ऐसे नाम
हल्ला -गुल्ला का यही है पैगाम
लगे ऐसे कवियों पर लगाम

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--९०

शूलिका--९०

अनाचारी हो या दुराचारी
अत्याचारी हो या व्याभिचारी
करे चोरी चकारी या हो भ्रष्टाचारी
देश के कानून की क्या है लाचारी
क्यों सजा में लगता समय भारी
यही व्यथा और विडम्बना हमारी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका---८९

शूलिका---८९

आरक्षण
यानि
प्रतिभा
का भक्षण
टीस देता
है क्षण -क्षण

संजय जोशी "सजग "

शूलिका --८८

शूलिका --८८

हर कोई
दिखाते
है झूठे सपने
रोज खोलते
नये पिटारे अपने
सब कुछ भूलते
क्या किये थे वादे
सिर्फ ढूंढते फायदे
और बुनते सपने

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -८७

शूलिका -८७

अधिकार
हर कोई
है चाहता
और कर्तव्य
से जी चुराता
दोनों में होती जंग
तो अधिकार दिखाता
है अपना रंग

संजय जोशी "सजग "
शूलिका-८६

नजरिया
हो कितना भी
अच्छा फिर भी
न -जरिया
होतो सफलता
हो जाती विफलता

संजय जोशी " सजग "

*हमारे देश की यही त्रासदी है

शूलिका -८५

शूलिका -८५

जीवन की अंधी दौड़ में
दूसरे से आगे की होड़ में
ज्यादा धन की जोड़ में
तनाव के घातक मोड़ में
असमय हो रहे प्रौड़ है
क्या इसका कोई तोड़ है

संजय जोशी "सजग "

शूलिका- ८४



हमरा देश
सहता
घोटालो
पर घोटालो को
उन पर से
हमेशा पर्दा
बाद में ही क्यों उठता
जनता की यही व्यथा
हम सब को है खलता

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -८३

शूलिका -८३

योग्यता
के माप का नही
है कोई पैमाना
क्या होगया जमाना

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -८२

शूलिका -८२

हमारा
सुनहरा कल
दाव पर लगा
रहे राजनीतक दल
समस्याओ
का नही कोई हल
आरोप प्रत्यारोप
में ही लगाते अपना बल

संजय जोशी "सजग "
शूलिका  -८१

टेस्ट मैच में करारी हार
क्यों होती है बार-बार
सब २०-२० की है माया
तू चल में अभी आया
टेस्ट मैच है नही भाया
ऐसो को क्यों है खिलाया

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -८०

शूलिका -८०

भेदभाव
में
भाव
का प्रभाव
बताता
है भेद

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -७९

शूलिका -७९

जिसने नया बनाया दल
क्या होगा उसका कल
आपको देगा क्या फल
समस्या कर पायेगा हल
जो रंग बदले पल-पल
उसमे भी होगा दल-दल

संजय जोशी "सजग "

शूलिका ७८

शूलिका ७८

एफ डि आई
सियासत में छाई
पक्ष हो या विपक्ष
दोनों की हुई जग हंसाई

संजय जोशी "सजग "

शूलिका ७७

शूलिका  ७७

लेकर लोंन बन जाता मकान
उधार लेकर भर जाता सामान
क्रेडिट कार्ड से दिखाते झूटी शान
आजकल जीना हो गया आसान

संजय जोशी "सजग "
शूलिका-७६

पात्र
को हमेशा
करता है शोषित
कुपात्र

संजय जोशी "सजग "
शूलिका---७५

वो क्या
करगे शासन
खुद में
नही अनुशासन
इसी चल
रहा है कुशासन

संजय जोशी "सजग "
शूलिका- ७३

सत्यता से बड़तीहै कटुता
असत्यता से बड़ती है मधुरता
भेद असत्य जब है खुलता
तो आखिर में छा जाती कटुता

शूलिका  -७४

सत्य का
माप है दंड
[मापदंड = माप +दंड ]

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--७२

शूलिका--७२

आता है जब नया वर्ष
छाता उत्साह और हर्ष
संकल्प तो बड़े लेते हम
कुछ भी नही निभाते हम
इच्छा शक्ति का है आभाव
विकृत संस्कृति का है प्रभाव
संकल्प का रखो हमेशा मान
तभी दिखेगी जीवन में शान

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--७१

शूलिका--७१

हम सब पोलीथिन के है आदि
पर्यावरण की होरही है बर्बादी
मूक पशु की ले रही है जान
दुष्परिणाम का नही है भान
मुक्त हो सबको आये ज्ञान
मागे भगवान से यही वरदान

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--७०

शूलिका--७०

कुर्सी से ऐसी
लगन लागी
चाहे कितने
हो दागी
टिकिट मिले
तो सहभागी
न मिले तो
हो जाते बागी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका -६९

शूलिका -६९

आजकल हर मिडिया
का मुख्य समाचार
भ्रष्टाचार ,हत्या और बलात्कार
संस्कृति और साहित्य से
रह गया कम सरोकार

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--६८

शूलिका--६८

देखकर झूठ
पकड़नेवली मशीन
नेता होगये
बेचारे गमगीन
नेता की यही कामना
कभी न हो सच का सामना

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--६७

शूलिका--६७

जिसकी कोई
नही निति
याने है अनीति
वह है
राजनीती

संजय जोशी "" सजग ""

शूलिका--६६

शूलिका--६६

हमारा देश
है प्रगति की
और अग्रसर
परन्तु
विडम्बना है भारी
आज भी
बाल विवाह है जारी

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--६५

शूलिका--६५

वर्तमान में
उचित
अनुचित
के द्वन्द में
उचित ,
होता चित
और पराजित
अनुचित साध
लेता अपना हित

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--६४

शूलिका--६४

जिसकी लाठी
उसकी भेंस
सबको लगती
भारी ठेस
हर दम सहता
पूरा देश

संजय जोशी "सजग "

शूलिका--६३

शूलिका--६३

मुख में राम
बगल में छूरी
इसके बिना
राजनीति अधूरी

संजय जोशी " सजग

शूलिका -६२

 शूलिका -६२


बेईमान
को मिलती
नही है सजा
जीवन का
लेता है मजा
सात पीढ़ी को
देता है धन से सजा

*** सजा के दो अलग -अलग अर्थ है 1.सजा ...दंड २. सवारना, सजाना

संजय जोशी " सजग "

शूलिका -६१

शूलिका -६१

आजकल
प्यार में
दिल से
नही होता
केवल बिल से

संजय जोशी "सजग "

बुधवार, 1 मई 2013

हमारा कर्म
श्रम का रखो धर्म
न रखो शर्म
                     संजय जोशी "सजग "