मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

शूलिका ---------

 ----  १---


हर दल करता
करता भ्रष्टाचार
मिटाने का
शिष्टाचार
मिलते ही मोका
भरपूर करता
भ्रष्टाचार ......

----------२-------

कोई नही
दुध का धुला
किसी ने नही
किया देश का भला
पद मिलते ही
सब को है छला
देश की प्रगति
का सूरज यूही ढला

---------३--------
गठबंधन
याने .जुगाड़
कभी भी हो
सकता दोफाड़
है सत्ता की होड़
देश की राजनीति में
आयगा नया मोड़
अब न और भाती
गठबंधन की निति
जनता हो गई बोर
दीखता नही कोई छोर

---------------- ४--------


जाग कर
रुक जाना
ही जागरूकता
का है नमूना
इस लिए देश को
लगते है चुना
वे जिनको
हमने ही चुना


------------५--------


लोकतंत्र
बनाम
जुगाड़ तंत्र
भीड़ तंत्र
भ्रष्ट तन्त्र
___________________________________
---- संजय जोशी "सजग "


७८ गुलमोहर कालोनी  रतलाम [म.प्र.]

मोब.  09827079737

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें