शनिवार, 18 नवंबर 2017

सीडी ,जैसे हो ब्रह्मास्त्र [व्यंग्य ]

सीडी ,जैसे हो ब्रह्मास्त्र     [व्यंग्य ]

                           सीडी की चर्चा सुनकर बिल्लू भिया कहने लगे कि  समय बड़ा  ही  बलवान है।  कलम ने  तलवार की ताकत कम की और सीडी ने दोनों को ही शक्तिहीन बना दिया l राजनीति में  साम ,दाम ,दण्ड और भेद   साथ अब सीडी  भी जुड़ने को उतावली है क्योकि डिजिटल युग में सीडी काण्ड चरम पर है l इण्डिया में सीडी  का महत्व इस कदर बढ़ गया है कि यह एक हथियार की तरह उपयोग की जाने लगी है चरित्र बनाने से बिगाड़ने तक में सीडियां अपना जौहर दिखा रही है l सीडी भी सांप सीढ़ी   खेल  की तरह हो गई है व्यक्ति के चरित्र के सेन्सेक्स को उप डाउन तथा ब्लेकमेल  करने का ब्रह्मास्त्र बनती जा रही है lराम रावण के युद्द में लंका कांड हुआ था।  तब से तरह -तरह के काण्ड  पर काण्ड होते जा रहे डिजिटल युग में  सीडी कांड के सहारे नेताओ के कर्म कांड वायरल हो रहे है वायरल शरीर का नाश करता है और सीडी वायरल चरित्र का नाश कर देता है और  राजनीति  में भूचाल आ जाता  है l किसी किसी का तो राजनीतिक जीवन भी बर्बाद कर  देती है ये सीडी ,पोलखोल या झोल का एक आधुनिक तरीका है  l यही सीडी किसी के लिए सीढ़ी की तरह ऊपर उठा देती है तो किसी को गर्त में l अर्श से फर्श और फर्श से अर्श तक  सीडियां अपना गुल खिलाती है l 

                            बिल्लू भिया परेशान होकर पूछने लगे कि-  ऐसी  वैसी  सीडी  का चुनाव  के समय   आना ,दाल में कुछ काला जरूर  है ?  या  दाल ही काली है ?चरित्र हनन  है या स्वार्थ पूर्ति के लिए  ?सीडी को  उजागर करने में मौके की तलाश क्यों ?अगर सच्चाई है तो देश और समाज हित में दबाकर क्यों रखी गई ?मैंने  कहा बिल्लू   भिया ऐसे सब काम प्लानिंग और गेम के तहत किये जाते है l चुनावी गेम जीतने का हथकण्डा भी हो सकता है ?मरता क्या न करता ?पक्ष हो विपक्ष सबकरते  सीडी  को ब्रह्मास्त्र की तरह प्रयोग l राजनीति के दलदल में कोई नहीं है दूध का धुला l किसी से सही ही कहा  है ---
                    सीडी नेता के लिए जैसे हो ब्रह्मास्त्र 
                   और सजाये आधुनिक राजनीति का शास्त्र

सीडी ने किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया l  किसी ने सीडी को बनाया सीढ़ी और किसी को नीचे उतारा lऐसी सीडी  के वायरल होने गति कौन नाप सकता है?कोनसी  सीडी  कितना  कहर बरपायेगी कौन जाने ? यह तो वक्त बतायेगा  सीडी ,सीढ़ी बन पाई या नहीं l सीडी  बनाम  पोल खोल  या झोल  का खेल  है l 

संजय जोशी 'सजग "

4 टिप्‍पणियां: