बापू का देश
बापू हमारे देश में
नेता हे खादी के वेश में
प्रजातंत्र के रखवाले हे
देश इनके हवाले हे
किसान आत्म हत्या करता हे
शिक्षक काम के बोझ से मरता हे
जनता भूख से बदहाल हे
बापू देश का यह हाल हे
न्याय बहरा गुंगा हे
जनसेवको ने जनता को ठगा हे
जनतंत्र में भ्रष्टाचार हे
हर पत्र में यही समाचार हे
देश में संप्रादाएवाद एवं जातिवाद हे
क्षेत्रवाद एवं भाषावाद हे
आतंकवाद एवं नक्सलवाद हे
परिवारवाद एवं अवसरवाद हे
देश में कए बेईमान हे
फिर भी हमारा भारत महान हे
सड़को पर लगता जाम हे
यह समस्या आम हे
नाम के लिये हर कोई मरता हे
काम कोई नहीं करता हे
बापू आजाद भारत की यह कहानी हे
यह हिंदुस्तान जनता की जुबानी हे
संजय जोशी "सजग"
इस कहानी में सकारात्मक मोड़ आये कोई, आपके लेखन से प्रेरित हो इस खातिर हमारी ओर से भी योगदान हो!
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं...
बहन शुक्रिया आपका ......
जवाब देंहटाएं